LOADING...
शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं अंकिता लोखंडे, लोगों ने किया ट्रोल
एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अंकिता लोखंडे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@lokhandeankita)

शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं अंकिता लोखंडे, लोगों ने किया ट्रोल

May 16, 2024
03:02 pm

क्या है खबर?

अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें शॉर्ट्स पहनकर मंदिर में दर्शन करके वापस आते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में अभिनेत्री एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। जहां एक ओर अंकिता को मंदिर में शॉर्ट्स पहनने को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वही दूसरी तरफ अभिनेत्री के हाथ पर चोट लगी देख प्रशंसक परेशान हो गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

अंकिता

वेब सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आ सकती हैं अंकिता 

अंकिता को आखिरी बार रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में देखा गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए। 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 23.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि अंकिता को करण जौहर की वेब सीरीज 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की तीसरी किस्त की पेशकश की गई है। वह जल्द वेब सीरीज 'आम्रपाली' में नजर आएंगी।