
सुशांत को याद कर फिर भावुक हुईं अंकिता, बताई अंतिम संस्कार में न जाने की वजह
क्या है खबर?
टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में देखा जा रहा है।
इस शो में वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान अंकिता कई बार दिवगंत अभिनेता और पूर्व बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का नाम ले चुकी हैं।
अब 'बिग बॉस 17' के ताजा एपिसोड में अंकिता एक बार फिर सुशांत को याद कर भावुक हुईं।
बयान
अंकिता ने गाया सुशांत की फिल्म का रोमांटिक गाना 'कौन तुझे'
मुनव्वर फारूकी के साथ बातचीत में अंकिता ने सुशांत के अंतिम संस्कार में न जाने की वजह भी बताई।
मुनव्वर की उदास शायरी सुन अंकिता ने कहा, "मत बोले ये सारी चीजें, वो दिल पर लगती हैं बुरी तरह।"
इसके बाद अंकिता, सुशांत की फिल्म 'एम.एस. धोनीः द अटोल्ड स्टोरी' का रोमांटिक गाना 'कौन तुझे' गुनगुनाने लगीं।
यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी और इसमें सुशांत की जोड़ी दिशा पाटनी के साथ बनी थी।
बयान
...इसलिए सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गईं अंकिता
अंकिता ने कहा, "सुशांत बहुत अच्छा इंसान था। मैंने कभी ये सब बोला नहीं किसी के सामने, बहुत अजीब लगता है। सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहा और यह सबसे बुरा एहसास है।"
उन्होंने कहा, "मैं उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी। मैं जा ही नहीं पाई। मुझे लगा मैं नहीं देख सकती ये।"
बता दें, अंकिता और सुशांत ने लगभग 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। सुशांत का 2020 में निधन हो गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AnkitaLokhande talks abt SSR, what a great man he was, his funeral, how it’s difficult talking abt him in past tense n breaks down remembering him n her dad ❤️#BB17 #BiggBoss17 pic.twitter.com/MWUshVXPG0
— Rachit (@rachitmehra_2) November 20, 2023