अंकिता लोखंडे ने ठुकराई करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3'
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे को आखिरी बार रणदीप हुडा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
इससे पहले अंकिता 'बिग बॉस 17' में नजर आई थीं, जिससे उनके करियर को ऊंची उड़ान मिली।
अब खबर है कि अंकिता को करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की तीसरी किस्त की पेशकश की गई थी, जिसे निर्देशक वेब सीरीज की शक्ल दे रहे हैं, लेकिन अभिनेत्री ने इस सीरीज को ठुकरा दिया है।
रिपोर्ट
अंकिता को किया गया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के लिए संपर्क
न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में अंकिता के एक करीबी विश्वसनीय सूत्र ने खुलासा किया अभिनेत्री को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है।
सूत्र ने कहा, "हां, अंकिता को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन अभिनेत्री ने इस सीरीज के लिए मना कर दिया है।"
फिलहाल अंकिता के 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को ठुकराने के पीछे का कारण सामने नहीं आया है।
SOTY
2012 में रिलीज हुई थी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर'
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के जरिए करण ने आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था।
करण फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया को दर्शकों के बीच लेकर आए थे। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
अफवाहों का बाजार गर्म है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के जरिए करण दिग्गज अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को इंडस्ट्री में ब्रेक दे रहे हैं।