अंकिता लोखंड़े ने पिता की याद में लिखा भावुक नोट, साझा किया वीडियो
क्या है खबर?
टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का शनिवार (12 अगस्त) को निधन हो गया। वह कई महीनों से बीमार चल रहे थे।
वह 68 वर्ष के थे। फिलहाल, उनकी मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
अब अंकिता ने अपने पिता के नाम एक भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।
इसके साथ अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने पिता सहित पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं।
बयान
आपने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए- अंकिता
अंकिता ने लिखा, 'पापा मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकती। बस इतना कहना चाहती हूं कि मैंने आपके जैसे मजबूत, ऊर्जावान और मनमोहक व्यक्ति कभी नहीं देखा। जितने भी लोग आपसे मिलने आए वे सिर्फ आपकी तारीफ कर रहे थे।'
उन्होंने आगे लिखा, 'आपने मुझे बेहतरीन जिंदगी, बेहतरीन यादें और रिश्तों की बहुत मजबूत समझ दी। आपने मुझे कभी हार न मानने की सीख दी और आपने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए।'
बयान
हम हमारे पास कुछ नहीं बचा- अंकिता
अंकिता ने आगे लिखा, 'मैं और मां पिछले 3 तीन दिन से बस यही सोच रहे हैं कि एक बार उठने के बाद क्या करना है क्योंकि अब हमारे पास कुछ नहीं बचा है। मैं मां का ध्यान रखूंगी और मैं उन्हें दुनिया की सारी खुशियां दूंगी। हर पल और हर चीज के लिए धन्यवाद।"
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आपसे प्यार करती हूं। मेरे पापा मेरे जीवन में हमेशा-हमेशा के लिए सबसे मजबूत और सबसे सुंदर आदमी हैं।'