
अंकिता लोखंडे ने की संयज लीला भंसाली से मुलाकात, तस्वीर साझा कर खुद को बताया भाग्यशाली
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में निर्देशक संजय लीला भंसाली से मुलाकात की। इस दौरान अंकिता के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन भी उनके साथ नजर आए।
भंसाली संग मुलाकात की तस्वीर अंकिता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
इसके साथ अंकिता ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। भंसाली से मिलने के बाद अभिनेत्री ने खुद को भाग्यशाली भी बताया।
बयान
अंकिता ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
अंकिता ने लिखा, 'आदरणीय संजय सर, मैं भावनाओं और कृतज्ञता से अभिभूत हूं। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं आपके और आपके अविश्वसनीय शिल्प के लिए क्या महसूस करती हूं। आपका समर्पण और जुनून मेरे लिए प्रेरणा है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे सुनने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद। आपका मार्गदर्शन और मुझ पर विश्वास मेरी यात्रा को आकार देने में सहायक रहा है और मैं आपके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#AnkitaLokhande pic.twitter.com/CGZBMyRFj6
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) September 8, 2024