
होली पार्टी के बाद वायरल हुआ अंकिता लोखंडे का वीडियो, लोग बोले- नशा ज्यादा चढ़ गया
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने होली पर एक साथ धूम मचाते हुए रंग-गुलाल खेला और डांस किया। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एक ओर जहां 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेट से दोनों के धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, वहीं अंकिता और विक्की की होली पार्टी भी खूब सुर्खियां बटोर रही है।
पार्टी के बाद अंकिता का एक वीडियो सामने आया है, जिस पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
जश्न
अंकिता-विक्की ने दी मुंबई में पार्टी
अंकिता और उनके पति विक्की ने शुक्रवार को मुंबई में एक बड़ी होली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें इंडस्ट्री की कई हस्तियां और उनके परिवारवाले शामिल हुए।
इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन अंकिता का एक वीडियो सुर्खियों में है, जो होली खेलने के बाद का है।
वायरल वीडियो में अंकिता पति के साथ कार में बैठी हुई हैं और पैपराजी से कह रही हैं कि वो उन्हें कैमरे में कैद न करे।
ट्रोलिंग
अंकिता को ट्रोल कर रहे लोग
अंकिता पैप्स से कहती हैं, "बहुत-बहुत धन्यवाद। बस, बस।"
वीडियो सामने आते ही लोग अंकिता को ट्रोल करने लगे।
अंकिता का अंदाज देख लोग कह रहे हैं कि उन्होंने शराब कुछ ज्यादा ही पी ली।
एक यूजर ने लिखा, 'नशे का ओवरडोज हो गया।' एक ने लिखा, 'ज्यादा पी ली। अरे पोल खुल जाएगी भाई। कैमरा हटाओ।'
एक लिखते हैं, 'लगता है मैडम ने कुछ ज्यादा ही पीली है। देखो संभल ही नहीं पा रही है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अंकिता लोखंडे का वीडियो
अंकिता लोखंडे का वीडियो वायरल pic.twitter.com/WdcvrUAHQM
— Nehasharmanewsbytes (@nehuvk) March 15, 2025
शादी
कब की थी विक्की और अंकिता ने शादी?
अंकिता और विक्की ने दिसंबर, 2021 में शादी की थी। अंकिता एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिन्हें 'पवित्र रिश्ता' और फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है, जबकि विक्की बिजनेसमैन हैं।
'बिग बॉस 17' में अपनी पत्नी के साथ भाग लेने के बाद वह घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे। दोनों शो के फाइनल में पहुंचे प्रतियोगियों में भी शामिल थे। फिलहाल अंकिता और विक्की 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं।