अंकिता लोखंडे का असली नाम जानते हैं आप? राज्य स्तर पर खेल चुकी हैं बैडमिंटन
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह कई टीवी शो और कुछेक फिल्मों में काम कर दर्शकों के बीच अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं। अंकिता ने 'पवित्र रिश्ता' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और अर्चन बनकर वह घर-घर में मशहूर हो गईं। आज (19 दिसंबर) अंकिता अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं, लेकिन क्या आप अंकिता का असली नाम जानते हैं?
अंकिता बनना चाहती थीं एयर होस्टेस
अंकिता के नाम से दुनियाभर में मशहूर हुईं अभिनेत्री का असली नाम कुछ और ही है। अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे है, लेकिन अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया। अंकिता का जन्म 19 दिसंबर, 1984 को इंदौर में हुआ था। बचपन में अंकिता एक एयर होस्टेस बनना का सपना देखती थीं, लेकिन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनके पास 'पवित्र रिश्ता' का ऑफर आया और वह मुंबई चली गईं।
राज्य स्तर पर बैडमिंटन खेल चुकी हैं अंकिता
प्रशंसक अंकिता को उनकी खूबसूरती और अभिनय कौशल के लिए जानते हैं, लेकिन वह बैडमिंटन और नृत्य में भी कुशल हैं। बचपन में वह खेलों में काफी सक्रिय थीं। इतना ही नहीं, वह राज्य स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। उन्होंने बैडमिंटन चैंपियनशिप में कई पदक भी जीते हैं। बता दें अंकिता 'मणिकर्णिका', 'बागी 3' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्हें पिछली बार कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स' में देखा गया था।