Page Loader
शाहरुख खान की 'डंकी' में प्रियंका चहर चौधरी के साथ नजर आ सकते हैं अंकित गुप्ता
'डंकी' का हिस्सा बने अंकित गुप्ता (तस्वीर: इंस्टा/@priyankachaharchoudhary)

शाहरुख खान की 'डंकी' में प्रियंका चहर चौधरी के साथ नजर आ सकते हैं अंकित गुप्ता

Feb 21, 2023
01:22 pm

क्या है खबर?

प्रियंका चहर चौधरी 'बिग बॉस 16' की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक रहीं और उन्होंने फिनाले के टॉप-3 में अपनी जगह बनाई थी। फिनाले के बाद खबर आई कि प्रियंका को शाहरुख खान की 'डंकी' का प्रस्ताव मिला है। हालांकि, बीते दिनों उन्होंने खुद बताया था कि उन्हें फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अब खबर है कि केवल प्रियंका ही नहीं, बल्कि अंकित गुप्ता को भी 'डंकी' में छोटी भूमिका के लिए संपर्क किया गया है।

डंकी

आधिकारिक पुष्टि होना बाकी 

बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, निर्माताओं की ओर से प्रियंका के साथ अंकित को भी 'डंकी' में एक महत्वपूर्ण भूमिका की पेशकश की है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंकित ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे पास अभी कोई ऑफर नहीं आया और अगर ऐसा होता है तो मैं भूमिका जानने के बाद ही फैसला करूंगा कि मुझे फिल्म का हिस्सा बनना है या नहीं।"

डंकी फिल्म

22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी 'डंकी'

शाहरुख मौजूदा वक्त में फिल्म 'पठान' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। अभिनेता जल्द 'डंकी' में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म की कहानी डंकी फ्लाइट पर केंद्रित है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है। 'डंकी' 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।