Page Loader
धारावाहिक 'जुनूनियत' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अभिनेता अंकित गुप्ता
धारावाहिक 'जुनूनियत' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अंकित गुप्ता (तस्वीर: इंस्टा/@6_ankitgupta)

धारावाहिक 'जुनूनियत' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए अभिनेता अंकित गुप्ता

Apr 14, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' फेम अंकित गुप्ता के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सुनने में आ रही है। फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, अंकित अपने चल रहे धारावाहिक 'जुनूनियत' के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इस शो में वह गायक जहान की भूमिका अदा कर रहे हैं। यह घटना तब हुई जब उन्हें एक गाने के सीक्वेंस के दौरान छलांग लगानी थी। इस दौरान उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और वह जमीन पर गिर गए।

बयान

अंकित ने कही ये बात 

अंकित ने कहा, "अभिनय में जोखिम उठाना शामिल है और चोटें काम का एक हिस्सा हैं। मैं दृश्य में पूरी तरह से डूबा हुआ था और मुझे एहसास नहीं हुआ कि मैंने गलती की, जिससे मुझे चोट लगी। हालांकि, मुझे आवश्यक मदद दिलाने में मेरी टीम की कार्रवाई के लिए मैं आभारी हूं।" अंकित कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं, जिसमें 'साड्डा हक', 'बेगूसराय', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी', 'कुंडली भाग्य' और कई अन्य शामिल हैं।