
वरुण धवन की भतीजी की पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर जारी, कब रिलीज होगी?
क्या है खबर?
सिद्धार्थ धवन की बेटी और वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन महज 20 की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।
वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान संजय त्रिपाठी ने संभाली है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
अब फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें पारिवारिक ड्रामा देखने को मिल रहा है।
बिन्नी एंड फैमिली
20 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'बिन्नी एंड फैमिली' एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है, जिसका आनंद हर उम्र के दर्शक बिना किसी झिझक के ले सकते हैं।
यह फिल्म हर पीढ़ी के लिए है, जिसमें युवा, किशोर, मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति और बुजुर्ग शामिल हैं।
'बिन्नी एंड फैमिली' में पंकज कपूर और राजेश कुमार जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शिवपुरी हिमानी और नमन त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यह फिल्म अब 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
आपको कैसा लगा 'बिन्नी एंड फैमिली' का ट्रेलर?
Trailer alert - Binny and Family
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) August 30, 2024
A coming-of-age story of two generations
Releasing at PVR INOX on 20th September.
.
.
.#PankajKapoor #AnjiniDhawan #NamanTripathi pic.twitter.com/PMIbWxmbjI