Page Loader
इन एनिमेटेड फिल्मों का OTT पर लें मजा, मनोरंजन के साथ दे जाएंगी सीख
OTT पर देखिए ये शानदार एनिमेटेड फिल्में

इन एनिमेटेड फिल्मों का OTT पर लें मजा, मनोरंजन के साथ दे जाएंगी सीख

लेखन मेघा
Mar 29, 2024
09:13 am

क्या है खबर?

आज के समय में एनिमेटेड फिल्में लोगों को काफी पसंद आती हैं। ये न सिर्फ बच्चों का मनोरंजन करती हैं बल्कि बड़े लोगों को भी खूब रास आती हैं। काल्पनिक दुनिया को दर्शाती ये फिल्में अपनी दिल छू लेना वाली कहानी से जीवन जीने की समझ दे जाती हैं तो बहुत कुछ सीखा देती हैं। आइए आज आपको कुछ ऐसी ही शानदार एनिमेटेड फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप हिंदी में OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

#1

'टैंगल्ड' 

यह रॅपन्जेल की कहानी है, जिसे उसकी मां ने घर में बंद रखा होता है। ऐसे में वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक रोमांचक सफर पर निकल पड़ती है। इस दौरान उसकी मुलाकात फ्लिन से होती है, जो इस सफर में उसकी काफी मदद करता है। यह फिल्म सिखाती है कि अपनी सुरक्षा के दायरे से बाहर आकर कैसे अपने सपनों को पूरा करना चाहिए। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

#2

'इनसाइट आउट'

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'इनसाइट आउट' में इंसान के मन की जटिलताओं को दर्शकों के सामने लाने का प्रयास किया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि आपका लक्ष्य जीवन में सिर्फ और सिर्फ खुशी तलाशना ही नहीं है। जीवन में नकारात्मक भावनाओं का सामना भी करना पड़ता है। उदासीनता से बाहर निकलने के लिए हमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए। यह मन को हल्का करने में मदद करता है। यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।

#3

'टर्निंग रेड'

'टर्निंग रेड' 13 वर्षीय लड़की की कहानी है, जो अपनी मां की आज्ञाकारी बेटी हैं। किशोरावस्था में पहुंचते ही वह कई नई चीजें करना चाहती है और नए ख्वाब बुनने लगती है। हालांकि, उसकी जिंदगी तब नया मोड़ ले लेती है जब वह एक लाल रंग की विशाल पांडा में बदल जाती है। ये फिल्म बच्चों में हो रहे बदलाव और माता-पिता द्वारा उनकी प्रशंसा करने पर जोर देती है। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

#4

'सोल'

'सोल' एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा। साथ ही यह साबित करने की कोशिश करती है कि जिंदगी कोई प्रतियोगिता नहीं है, जिसमें हम हारते या फिर जीतते हैं। इसकी कहानी जो नाम के एक शिक्षक की है, जिसकी जिंदगी उसकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं चलती। वह जैज डांस करना चाहता था, लेकिन कर नहीं पाता। इस फिल्म का लुत्फ आप अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।

#5

'अप'

'अप' बेहतरीन एनिमेटेड फिल्मों में से एक है। साल 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म उम्र की परवाह किए बिना अपने मन की सुनकर नए मुकाम हासिल करने का हौसला बढ़ाती है। इस फिल्म में विश्वास का भी महत्व बताया गया है कि अगर आप किसी चीज में विश्वास रखते हैं तो आपको अपनी इच्छा के अनुसार परिणाम मिलते होते हैं। भावनाओं से भरी इस एनिमेटेड फिल्म का लुत्फ भी आप OTT प्लेफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।