'एनिमल': महेश भट्ट ने की रणबीर कपूर की तारीफ, बोले- उनकी अदाकारी से फिल्म बेमिसाल बनी
क्या है खबर?
रणबीर कपूर इन दिनों खूब चर्चा में हैं क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से तहलका मचा रही है।
हर तरफ फिल्म में रणबीर के खुंखार अवतार और उम्दा अदाकारी की तारीफ हो रही है।
अब तक बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
अब इसी क्रम में रणबीर के ससुर और लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट अपने दामाद की अदाकारी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने फिल्म 'एनिमल' की तारीफ की।
बयान
भट्ट ने कही ये बात
ईटाइम्स के साथ खास बातचीत में भट्ट ने रणबीर के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, "फिल्म में रणबीर की बेहतरीन अदाकारी गहराई ले आती है। जिस तरह से उन्होंने अपनी भूमिका निभाई है वो फिल्म में जान डाल जाती है।"
उन्होंने कहा, "संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म को बेजोड़ और बेमिसाल बना दिया है। ये एक तरह का अभूतपूर्व और अप्राप्य सिनेमाई सफर का अनुभव कराती है। 'एनिमल' की नवीनतम सफलता के साथ रणबीर मुझे गौरवान्वित कर रहे हैं।"
एनिमल
'एनिमल' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
'एनिमल' में रणबीर की जोड़ी साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी हैं।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' अब तक 539.02 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
दुनियाभर में भी फिल्म का खूब डंका बज रहा है। फिल्म की कमाई 900 करोड़ रुपये की ओर है।
'एनिमल' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद निर्माताओं ने इसकी दूसरी किस्त का ऐलान कर दिया है।