'एनिमल' में बॉबी देओल के भाई बने हैं सौरभ सचदेवा, जानिए उनके बारे में
संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' की हर तरफ चर्चा हो रही है। यह फिल्म आए दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान रच रही है। इसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, रणबीर कपूर और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं। 'एनिमल' में बॉबी के भाई 'आबिद हक' का किरदार निभाने वाले सौरभ सचदेवा ने भी अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। आइए उनके फिल्मी सफर पर एक नजर डालते हैं।
'सेक्रेड गेम्स' से चर्चा में आए थे सौरभ
सौरभ भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और अभिनय अध्यापक हैं। उन्होंने राणा दग्गुबाती, हर्षवर्धन राणे, फ्रीडा पिंटो, वरुण धवन, राघव जुयाल, ऋचा चड्ढा, दुलकर सलमान, तृप्ति डिमरी, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई सितारों को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी है। सौरभ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में आई फिल्म 'मरून' के जरिए की थी। हालांकि, उन्हें दर्शकों के बीच पहचान वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से मिली, जो 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
'एनिमल' की सफलता पर सौरभ ने क्या कहा?
आजकत के साथ खास बातचीत में सौरभ ने 'एनिमल' की सफलता पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैं बहुत भावुक हो गया हूं। मुझे लगातार सोशल मीडिया पर मैसेज आ रहे है। खुशी की बात यह है कि लोग मेरी तुलना बड़े सितारों से कर रहे हैं। मुझे सबसे ज्यादा खुशी तब हुई, जब निर्देशक ने आकर मुझसे कहा कि उन्हें मेरा काम बहुत पसंद आया। वो मेरे साथ फिर काम करेंगे। यह एक अभिनेता के लिए बड़ी बात है।"
'एनिमल' का अब तक का कारोबार
'एनिमल' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 450 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 737.98 करोड़ रुपये कमा चुकी है। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी।