Page Loader
बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' की रफ्तार बरकरार, जानिए 'सैम बहादुर' का हाल
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@animalthefilm)

बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की 'एनिमल' की रफ्तार बरकरार, जानिए 'सैम बहादुर' का हाल

Dec 09, 2023
09:36 am

क्या है खबर?

रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह कई रिकॉर्ड तोड़ रणबीर के करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बन चुकी है। महिला विरोधी होने के चलते भले ही इसकी अlलोचना भी हो रही हो, लेकिन 'एनिमल' सिनेमाघरों में जमकर नोट छाप रही है, क्योंकि फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की खूब भीड़ जुट रही है। आइए 'एनिमल' के साथ ही 'सैम बहादुर' की अब तक की कमाई जानते हैं।

कमाई

रिलीज के 8वें दिन 'एनिमल' ने कमाए 23 करोड़ रुपये

'एनिमल' में अपनी रिलीज के पहले हफ्ते शानदार कमाई की। पहले ही दिन से यह टिकट खिड़की पर अपना जलवा बिखेर रही है।' 7 दिन बाद भी फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 23.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई करीब 361 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं दुनियाभर में फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।

कहानी

जानिए 'एनिमल' की कहानी

'एनिमल' की कहानी है रणबीर की, जो अपने पापा (अनिल कपूर) से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन पापा उनसे उतना प्यार नहीं करते। पापा पर हमला हो जाता है। फिर रणबीर की जिंदगी का मकसद हो जाता है उस कातिल को ढूंढना और इसी मकसद पर ये फिल्म चलती है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, रणबीर की पत्नी बनी हैं। इसने तृप्ति डिमरी को भी रातों-रात स्टार बना दिया है, वहीं बॉबी देओल को भी फिल्म से बड़ा फायदा हुआ है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'सैम बहादुर' 50 करोड़ रुपये की ओर

उधर 'एनिमल' की धुआंधार कमाई के बावजदू 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर बहादुरी से टिकी हुई है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 38.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले दिन से ही यह 'एनिमल' का डटकर सामना कर रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 8वें दिन 3.25 करोड़ रुपये कमाए और यह अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 42.05 करोड़ रुपये बटोर चुकी है।

तारीफ

फिल्म में विक्की ने लूटी खूब वाहवाही

बायोपिक हमेशा से दर्शकों को आकर्षित करती आई हैं और बात जब देश के सेना प्रमुख और पहले फील्ड मार्शल मानेकशॉ की हो तो जोश-खरोश चरम पर होता है। विक्की कौशल इस सच्चे किरदार में अपने अभिनय कौशल को हर तरह से दर्शाने में खरे उतरे हैं। वह इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी साबित हुए हैं। इसमें सान्या मल्होत्रा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है, वहीं फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखी हैं।

पोल

क्या आपको लगता है कि 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में ज्यादा दिनों तक टिक पाएगी?