बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का जलवा बरकरार, 'सैम बहादुर' चल रही कछुआ चाल
रणबीर कपूर इन दिनों खूब चर्चा में हैं और उनका सुर्खियों में होना भी बनता है, क्योंकि उनकी फिल्म 'एनिमल' में उनके धांसू प्रदर्शन की चारों ओर तारीफ हो रही है। दूसरी तरफ विक्की कौशल भी फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं। वो बात अलग है कि दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस की दौड़ में 'सैम बहादुर', 'एनिमल' से कोसों दूर है। आइए दोनों फिल्मों की 5वें दिन की कमाई जानते हैं।
5वें दिन 'एनिमल' ने किया इतना कारोबार
4 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। ये फिल्म पहले ही दिन अपना बजट वसूल चुकी थी और अब यह केवल मुनाफा कमा रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 5वें दिन 38.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका कुल कारोबार भारत में 283.74 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 425 करोड़ रुपये को पार कर गई है।
थमने से रहा फिल्म का खुमार
'एनिमल' का तूफान बॉक्स ऑफिस पर थमने वाला नहीं है। 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी शानदार फिल्में बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म का फिलहाल दर्शकों पर अलग ही खुमार दिख रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म छाई हुई है। ये रणबीर से लेकर बॉबी देओल और अनिल कपूर तक के करियर की अब तक की सबसे बंपर कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसकी दीवानगी ट्रेलर के बाद से ही दिखने लगी थी।
क्या है फिल्म की कहानी?
'एनिमल' की कहानी है रणबीर की, जो अपने पापा (अनिल कपूर) से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन पापा रणबीर से उतना प्यार नहीं करते। पापा पर हमला हो जाता है। फिर रणबीर की जिंदगी का मकसद हो जाता है उस कातिल को ढूंढना और इसी मकसद पर ये फिल्म चलती है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, रणबीर की पत्नी बनी हैं। इसमें तृप्ति डिमरी से लेकर, चारु शंकर, प्रेम चोपड़ा और शक्ति कपूर जैसे कई कलाकार नजर आए हैं।
'सैम बहादुर' ने अब तक की कुल इतनी कमाई
'सैम बहादुर' भी रणबीर की फिल्म 'एनिमल' के साथ 1 दिसंबर को ही रिलीज हुई थी। इसने अपनी रिलीज के 5वें दिन 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथे दिन भी फिल्म ने इतनी ही कमाई की थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस यह फिल्म अब तक 32.55 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 'सैम बहादुर' में सेना के अफसर सैम मानेकशॉ की जिंदगी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया कि किस तरह सैम अपनी हर बात पर कायम रहते थे।