फिल्म 'एनिमल' से बॉबी देओल उर्फ 'अबरार हक' की एंट्री वाला गाना 'जमाल कुडू' जारी
क्या है खबर?
संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' की हर तरफ चर्चा हो रही है। यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदारा और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
बॉबी देओल भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
पिछले दिनों 'एनिमल' से बॉबी की एंट्री वाले गाने 'जमाल कुडू' का ऑडियो जारी किया गया था तो वहीं अब इस गाने का वीडियो सामने आ चुका है।
एनिमल
प्रशंसकों के बीच छाया ये गाना
'जमाल कुडू' ईरानी गाने को शबीना, आभिक्य, ऐश्वर्या दसरी और मेघना नायडू ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने में बॉबी शराब का गिलास को सिर पर रखकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
'एनिमल' की रिलीज के बाद से ही बॉबी की एंट्री वाला यह गाना प्रशंसकों के बीच छाया हुआ है।
बता दें, दुनियाभर में 'एनिमल' 737.98 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है
ट्विटर पोस्ट
'एनिमल' का गाना 'जमाल कुडू' जारी
Most celebrated Abrar’s entry #JamalKudu video out now 🕺🥳
— Animal The Film (@AnimalTheFilm) December 13, 2023
- https://t.co/d6hgUfiqmk#AnimalInCinemasNow #Animal #AnimalHuntBegins #BloodyBlockbusterAnimal #AnimalTheFilm@AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23@imvangasandeep… pic.twitter.com/Z8wutvsDfD