'गदर 2': संगीतकार उत्तम सिंह के आरोपों पर निर्देशक अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
पिछले काफी समय से सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' चर्चा में है। एक तरफ जहां यह बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ संगीतकार उत्तम सिंह के आरोपों के चलते यह विवादों में हैं। उन्होंने निर्माताओं पर धोखाधड़ी के आरोप लगाया था। उनका कहना था कि उन्हें उनके गानों का श्रेय नहीं दिया गया। अब आखिरकार फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
सबसे पहले जानिए क्या बोले थे उत्तम?
उत्तम ने कहा था, "गदर 2 के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले' असल में मैंने 'गदर' के लिए कंपाेज किए थे। वो मुझे श्रेय दे सकते थे, लेकिन क्रेडिट देना तो छोड़िए, बताना भी जरूरी नहीं समझा कि वे मेरे गानों का 'गदर 2' में इस्तेमाल कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "फिल्म में मेरा बनाया हुआ ओरिजनल बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है। मान-मर्यादा बहुत बड़ी चीज होती है, लेकिन उन्होंने ना मान रखा, ना मर्यादा रखी।"
कम से कम पूछने की तो तमीज होती- उत्तम सिंह
उत्तम ने यह भी कहा था कि इतनी तमीज तो होनी चाहिए थी कि वे उनके गाने इस्तेमाल करने से पहले उनसे एक बार पूछते। उन्होंने कहा, "क्रिएटिव राइट्स बहुत बड़ी चीज होती है। ये अनिल शर्मा की बहुत बुरी बात है। जब हम किसी की चीज का इस्तेमाल करते हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि हम उससे पूछें तो सही। हालांकि, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं खुश हूं कि फिल्म के यही 2 गाने चल रहे हैं।"
संगीतकार की बयानबाजी से हैरान हुए निर्देशक
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए हाल ही में निर्देशक ने कहा, "मैंने उत्तम जी को सारे गाने दिखाए थे। मुझे हैरानी है कि उन्होंने अब ऐसा बयान दिया है। तकनीकी रूप से गानों के राइट्स लेबल के पास थे।" उन्होंने कहा, "मेरा और उत्तम जी का दिल का रिश्ता है और ये सब सुनकर मुझे बहुत हैरानी है। विश्वास ही नहीं हो रहा है। अब मुझे इस बारे में पता चला है तो मैं उनसे जरूर बात करूंगा।"
'गदर 2' के संगीतकार मिथुन ने भी रखा अपना पक्ष
मिथुन ने कहा, "मैंने इस बारे में बात की थी कि उत्तम जी को इसका क्रेडिट दिया जाए और मुझसे कहा गया कि उन्हें मेरा काम पसंद आया। गाने के राइट्स लेबल के पास हैं और तकनीकी रूप से इन्हें दोबारा बनाने के लिए असल संगीतकार की इजाजत की आवश्यकता नहीं है।" उन्होंने कहा, "आश्चर्य हो रहा है कि अब इस तरह की बातें क्यों हो रही हैं। जब फिल्म शुरू होती है तो उत्तम जी का जिक्र होता है।"
'गदर 2' ने अब तक की इतनी कमाई
'गदर 2' ने रिलीज के 16वें दिन 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की और इसी के साथ इसकी कुल कमाई 438. 70 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की रफ्तार देख लग रहा है कि यह जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी।