अनिल शर्मा ने अमीषा पटेल को अभिनय में बताया कमजोर, बोले- बड़े घर की बेटी हैं
क्या है खबर?
अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की तारा सिंह और सकीना के किरदार में हुई वापसी ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
अब फिल्म की सफलता के बीच निर्देशक ने अमीषा के रवैये पर बात की और कहा कि वह अमीर परिवार से आती हैं इसलिए उनका मिजाज थोड़ा अलग है।
साथ ही उन्होंने अमीषा को अभिनय में भी कमजोर बता दिया।
बयान
क्या कहना है अनिल का?
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान अनिल ने अमीषा के साथ हुए विवाद के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका रिश्ता कभी किसी के साथ खराब नहीं होता। उनकी तू-तू-मैं-मैं हुई और ठीक भी हो गई।
उन्होंने बताया कि अमीषा का स्वभाव ऐसा ही है। पिछली 'गदर' के दौरान उनसे मुलाकात हुई तो तू-तू-मैं-मैं हो गई थी। वो बड़े घर की बेटी हैं, उनके मिजाज थोड़े बड़े हैं, लेकिन वह दिल की बुरी नहीं हैं।
बयान
पैसे न देने के आरोप पर कही ये बात
अनिल का कहना है कि जो बड़े घर की बेटी होती हैं, उसमें कभी-कभी तुनकमिजाज आ जाता है। वे छोटे घर के लोग हैं और प्यार मोहब्बत से रहते हैं।
निर्देशक कहते हैं कि अमीषा भी प्यार से रहती हैं, लेकिन उनमें थोड़ा सा एटीट्यूड है। हालांकि, वह अच्छी इंसान हैं और उनकी उनसे कोई गलतफहमी नहीं है।
उन्होंने अभिनेत्री के पैसे न देने के आरोप पर कहा कि ZEE को फीस देनी है। इससे उनका कोई मतलब नहीं है।
खुलासा
सकीना के लिए दूसरी अभिनेत्री आई थीं अनिल को पसंद
अनिल ने बताया कि अमीषा अभिनय में कमजोर थीं इसलिए सकीना के किरदार के लिए उन्होंने एक अन्य अभिनेत्री को चुना था। हालांकि, अमीषा का व्यक्तित्व महत्वपूर्ण परिवार के व्यक्ति जैसा था, जो फिल्म में चाहिए था।
ऐसे में उन्होंने अमीषा को 6 महीने के लिए प्रशिक्षण लेने के लिए राजी किया और वह 4-5 घंटे उनके पास आने लगीं।
अमीषा ने सकीना के व्यक्तित्व को इस हद तक खुद में समाहित किया कि आज भी उनमें वह है।
प्रदर्शन
पहले से थी निर्देशक को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
अनिल ने 'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर भी बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें 'गदर' और 'गदर 2', दोनों ही फिल्मों के शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद थी।
निर्देशक का कहना था कि उन्हें दोनों फिल्में बनाते समय यह महसूस हुआ था कि ये बहुत बड़ी हिट साबित होंगी इसलिए उन्हें आश्चर्य नहीं हुआ।
मालूम हो कि 'गदर 2' की रिलीज का तीसरा हफ्ता चल रहा है और इसने 460 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
2001 में रिलीज हुई 'गदर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 76.88 करोड़ रुपये कमाए थे और दुनियाभर में इसकी कमाई 111.73 करोड़ रुपये रही थी। यह सनी की 'गदर 2' से पहले की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शुमार है।