'गदर 2' के लिए सनी ने घटाई अपनी फीस, निर्देशक ने बॉलीवुड सितारों पर कसा तंज
'गदर 2' लगातार चर्चा में बनी हुई है और हो भी क्यों न, यह ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का जो सीक्वल है। बहरहाल जहां इन दिनों बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के लिए मोटी रकम ले रहे हैं, वहीं सनी देओल ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस के साथ समझौता करने से गुरेज नहीं किया। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में यह खुलासा किया और इसी के साथ उन्हाेंने बॉलीवुड सितारों को भी आड़े हाथ लिया।
75 करोड़ रुपये से कम के बजट मे बनी फिल्म
लहरन रेट्रो को दिए हालिया इंटरव्यू में अनिल ने कहा, "गदर 2 की लागत 100 करोड़ रुपये के करीब होने की खबरें काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई हैं। यह फिल्म 75 से 100 करोड़ रुपये के बजट में नहीं बनी है। वास्तविक आंकड़ा बहुत कम है।" उन्होंने कहा, "इसका श्रेय हम भारतीय सेना और उत्तर प्रदेश सरकार से मिले समर्थन को देना चाहते हैं, क्योंकि इनकी मदद से हमें अपनी इस फिल्म की लागत को नियंत्रित करने में मदद मिली।"
सनी ने रखा फिल्म के बजट का ध्यान
खबरें थीं कि सनी ने फिल्म के लिए मोटी रकम ली है। जब अनिल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हमने वास्तव में हर किसी की फीस को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बजट न बढ़े, इसलिए सनी ने भी काफी समझौता किया और कटौती की। उन्होंने कहा, आजकल हीरो और निर्देशक इतनी ज्यादा फीस लेते हैं कि बजट बढ़कर 600 करोड़ रुपये पहुंच जाता है और कभी-कभार हीरो 150 और 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
महाराष्ट्र सरकार से किया अनुरोध
अनिल ने आगे कहा, "हमने प्रोडक्शन पर खर्च करने का फैसला किया। सेना ने हमारा बहुत समर्थन किया। उन्होंने हमें टैंक, लोकेशन, सैनिक दिए। मैं सेना का बहुत आभारी हूं। हमने उत्तर प्रदेश में शूटिंग की। हमें वहां के मंत्रालय से काफी मदद मिली।" उन्होंने कहा, "इन दिनों, कई राज्य सरकारें फिल्म निर्माण के लिए बहुत अधिक सहायता और सब्सिडी प्रदान करती हैं, लेकिन मैं महाराष्ट्र सरकार से अनुरोध करूंगा कि वह भी कदम बढ़ाए और अपना कुछ योगदान दे।"
'ओह माय गॉड' 2 से भिड़ेगी 'गदर 2'
बता दें कि 'गदर' 2021 में रिलीज हुई थी। अब 22 साल बाद इसका सीक्वल 'गदर 2' आ रहा है। 'गदर' की बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म 'लगान' से टक्कर हुई थी, वहीं 'गदर 2' के सामने अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' होगी। 'गदर 2' में सनी के साथ-साथ अमीषा पटेल और अभिनेता उत्कर्ष शर्मा की भी वापसी हुई है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है।