
अनिल कपूर ने खोला पुरानी यादों का पिटारा, जैकी श्रॉफ संग साझा की अनदेखी तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ आज (1 फरवरी) अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर अब जैकी के करीबी दोस्त और अभिनेता अनिल कपूर ने पुरानी यादों का पिटारा खोला है।
अनिल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जैकी के साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।
उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो राम। जन्म दिन की बहुत-बहुत शुभ कामनाए। तुम्हारा आशीर्वाद तुम्हारे लक्ष्मण पर हमेशा बना रहे। बहुत फूलो-फलो और खुश रहो। आपको सदैव शुभकामनाएं भाई।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Happy Birthday Ram! Janam Din ki bahut bahut shubh kamnaayein! Ram, tumhara aashirvaad, tumhare Lakshman par hamesha bana rahe. Bahut phoolo-phalo aur khush raho! Wishing you the best always, Bhai! @bindasbhidu pic.twitter.com/iIAM2KLHSD
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 1, 2024
अनिल-जैकी
13 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं जैकी और अनिल
जैकी और अनिल ने 'राम लखन' से लेकर 'करमा', 'कभी ना कभी', 'त्रिमूर्ति', 'अंदर बाहर', 'काला बाजार' और 'शूटआउट एट वडाला' जैसी 13 फिल्मों में साथ काम किया है।
दोनों आखिरी बार फिल्म 'लज्जा' में साथ नजर आए थे, जो 2001 में रिलीज हुई थी।
पिछले लंबे वक्त से ऐसी चर्चा है कि जैकी और अनिल लगभग 23 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर साथ नजर आएंगे और उनके अभिनय से सजी इस नई फिल्म का नाम 'चोर पुलिस' होगा।