'द नाइट मैनेजर 2' का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर की 'द नाइट मैनेजर' 17 फरवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, इसे समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया था।
अब दर्शकों को इसके दूसरे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।
'द नाइट मैनेजर 2' का प्रीमियर 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
अब निर्माताओं ने 'द नाइट मैनेजर 2' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें अनिल सहित आदित्य और शोभिता धूलिपाला की झलक दिख रही है।
द नाइट मैनेजर 2
डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी सीरीज
अनिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'द नाइट मैनेजर 2' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बदला लेने के इस खेल में कौन जीतेगा? इंतजार लगभग खत्म हो गया है।'
इसमें तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह सीरीज इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक होगी।
इसमें अनिल हथियारों के डीलर और आदित्य एक होटल के मैनेजर का किरदार निभाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
In this game of revenge, who’ll be the victor?
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 20, 2023
The wait is almost over!#HotstarSpecials #TheNightManager Part 2 streaming 30th June only on @disneyplusHS#AdityaRoyKapur @TillotamaShome #SobhitaDhulipala @banijayasia @deepak30000 @imrc_rajesh @banijaygroup @sandeep_modi… pic.twitter.com/TpzIWgu6xP