अनिल कपूर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, साइन की ये 2 फिल्में
क्या है खबर?
अनिल कपूर को पिछली बार 'द नाइट मैनेजर ' में देखा गया था। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
आने वाले वक्त में अनिल 'फाइटर' और 'एनिमल' जैसी फिल्मों में अभिनय करते नजर आएंगे।
अब इस बीच अनिल ने अपनी 2 और अन्य फिल्मों की पुष्टि की है, जिसमें 'सूबेदार' और 2019 में मलयालम भाषा में रिलीज हुई फिल्म 'एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25' का हिंदी संस्करण शामिल है।
अनिल के मुताबिक, उन्होंने यह दोनों फिल्में साइन कर ली हैं।
शूटिंग
15 सितंबर से शुरू होगी शूटिंग
इंडिया फोरम्स के मुताबिक, अनिल ने कहा, "मैंने बहुत सारी एक्शन फिल्में की हैं, लेकिन 'सूबेदार' के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। फिल्म की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा में 2019 की मलयालम भाषा की हिट एंड्रॉइड कुंजप्पन वर्जन 5.25' के हिंदी रूपांतरण में भी अहम भूमिका में नजर आऊंगा।"
इनसे अलग अनिल की फिल्म 'एनिमल' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं।