Page Loader
अनिल कपूर ने किया खुलासा, कपिल शर्मा ने ठुकराएं उनकी कई फिल्मों के ऑफर्स

अनिल कपूर ने किया खुलासा, कपिल शर्मा ने ठुकराएं उनकी कई फिल्मों के ऑफर्स

Jan 03, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई अपनी फिल्म 'AK vs AK' को लेकर चर्चा में हैं। अब वह अपनी इसी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर मस्ती तो की ही, साथ ही कई किस्से भी सुनाए। अनिल ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी कई फिल्मों के लिए कपिल को ऑफर दिए, जिसके लिए उन्होंने हर बार इंकार कर दिया।

सीरीज का ऑफर

अनिल ने '24' सीरीज के लिए दिया था ऑफर

कपिल ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, अनिल कपूर उनसे नाराज होते दिख रहे हैं। इसमें अनिल कहते हैं, "मैंने आपको इतनी फिल्में ऑफर की, लेकिन आप हर बार मना कर देते हैं। ऐसा क्यों करते हैं आप?" इस पर कपिल कहते हैं, "अनिल सर ने मुझे '24' सीरीज के लिए ऑफर दिया था, लेकिन तब हमारा शो नया-नया शुरू हुआ तो।" इस पर अनिल कहते हैं, "आपने मुझे बताया था। अच्छा हुआ आपने '24' नहीं किया।"

ऑफर

इन फिल्मों के भी मिले थे कपिल को ऑफर

कपिल कहते हैं, "आपने मुझे 'वो सात दिन' दोबारा बनाने के लिए कहा था।" अनिल ने बताया, "आपको 'मुबारकां' ऑफर हुई। फिर मैं प्रियदर्शन के साथ एक फिल्म कर रहा हूं 'तेज' उसे भी आपने मना कर दिया।" अनिल कहते हैं अब वह सपोर्टिंग रोल कर रहे हैं, वह किसी फिल्म में कपिल के भाई या पिता बन सकते हैं। इस पर कपिल ने कहा, "ऐसा न हो कि पर्दे पर अनिल के सामने वही पिता दिखने लगे।"

जानकारी

आज होगा प्रसारण

गौरतलब है कि कपिल ने इस प्रोमो वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'एवरग्रीन अभिनेता अनिल कपूर सर से मुलाकात की।' इस एपिसोड का प्रसारण आज रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर किया जाएगा।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अनिल

अनिल कपूर की आगामी फिल्मों पर बात करें तो जल्द वह करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तख्त' को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद वह राज मेहता की 'जुग जुग जियो' और संदीप रेड्डी वांगी की 'एनिमल' में भी दिखेंगे। बता दें कि कपिल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से की थी। इसके बाद वह 'फिरंगी' में भी दिखें। हालांकि, उन्हें अभिनय में खास सफलता नहीं मिल पाई।