Page Loader
अनिल कपूर का पान मसाला के करोड़ों रुपये के विज्ञापन से इनकार, लोग कर रहे तारीफ
पान मसाला का विज्ञापन करने से अनिल कपूर का इनकार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anilskapoor)

अनिल कपूर का पान मसाला के करोड़ों रुपये के विज्ञापन से इनकार, लोग कर रहे तारीफ

Oct 22, 2024
01:05 pm

क्या है खबर?

अनिल कपूर से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है कि अभिनेता के प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल, अनिल ने पान मसाला का विज्ञापन करने से साफ इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल को पान मसाला का विज्ञापन करने का प्रस्ताव दिया गया और उन्हें इसके लिए करीब 10 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे, लेकिन नैतिक मूल्यों के चलते अनिल ने इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया।

रिपोर्ट

अनिल के प्रशंसक हुए खुश

अनिल का मानाना है कि पान मसाला का विज्ञापन करना एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में उनके नैतिक मूल्यों के विपरीत है। अनिल के इस फैसले पर उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इंसान की पहचान उसके कर्मों से होती है।' एक अन्य ने लिखा, 'कुछ कलाकारों को इस मामले में अनिल कपूर से सीखना चाहिए।' एक प्रशंसक ने लिखा है, 'ये हुई हीरो वाली बात। गलत का साथ ही नहीं देना।'

आगामी फिल्में

ये हैं अनिल की आगामी फिल्में 

काम के मोर्चे पर बात करें तो अनिल इन दिनों 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं, वहीं इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा अनिल फिल्म 'अल्फा' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी नजर आएंगी।