
अनिल कपूर या बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'नागजिला' में कौन बनेगा खलनायक?
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया। यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
अब जल्द ही कार्तिक फिल्म 'नागजिला' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान मृगदीप लांबा ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
अब निर्माताओं ने फिल्म 'नागजिला' के लिए खलनायक की कास्टिंग शुरू कर दी है।
रिपोर्ट
कार्तिक से कौन भिड़ेगा?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'नागजिला' में विलेन की भूमिका निभाने के लिए अनिल कपूर और बॉबी देओल से बातचीत चल रही है। दोनों में से कोई एक फिल्म में कार्तिक से भिड़ सकता है।
सूत्र ने कहा, "नागजिला में नकारात्मक भूमिका के लिए एक वरिष्ठ अभिनेता की आवश्यकता है। करण ने इस भूमिका के लिए अनिल कपूर और बॉबी देओल को पसंद किया है। दोनों को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है। देखो, क्या होता है।"
रिलीज तारीख
कब रिलीज होगी कार्तिक की फिल्म?
कार्तिक की फिल्म 'नागजिला' अगले साल नाग पंचमी के खास मौके पर यानी 14 अगस्त, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कहा जा रहा है कि यह हॉलीवुड की ब्लॉबस्टर फिल्म 'गॉडजिला' से प्रेरित है। करण इस फिल्म का निर्माण महावीर जैन के साथ मिलकर कर रहे हैं।
फिल्म का मोशन पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें कार्तिक का धांसू अवतार दिखा।
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।