अनिल कपूर का व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा पर बयान, कहा- अमिताभ बच्चन ने बनाया मार्ग
क्या है खबर?
अनिल कपूर ने पिछले साल दिल्ली उच्च न्यायालय में अपने व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ी एक याचिका दायर की थी, जिसको लेकर वह काफी सुर्खियों में रहे थे।
इसमें उन्होंने अपने नाम, आवाज और तस्वीर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग थी, जिसका फैसला अभिनेता के पक्ष में हुआ था।
अब उन्होंने इस बारे में बात करते हुए अपनी पहचान सुरक्षित रखने वाले पहले बॉलीवुड सितारे होने का श्रेय अमिताभ बच्चन को दिया है।
मामला
ये था पूरा मामला
दरअसल, अनिल ने सितंबर, 2023 में याचिका दायर कर अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा करने की मांग की थी। इसमें उनके नाम, आवाज, छवि, बोलने के तरीके, डायलॉग 'झकास' और हावभाव सहित कई चीजों शामिल थीं।
अभिनेता का कहना था कि पैसों के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए इन सभी चीजों पर रोक लगनी चाहिए।
ऐसे में न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने कई वेबसाइट पर अनिल की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया।
बयान
क्या कहना है अभिनेता का?
CNN से बातचीत में अनिल ने अमिताभ को श्रेय देते हुए अभिनेता के रूप में अपने अधिकारों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा, "आपको अपने कामकाज, परिवार और खुद की रक्षा करनी होगी। मैंने इस ओर पहला कदम नहीं बढ़ाया है। मुझे लगता है कि अमिताभ ने इसका नेतृत्व किया था।"
अभिनेता मानते हैं कि उन्हें लंबा रास्ता तय करना है। वह एक अभिनेता, व्यक्ति, भारत और पूरे ग्रह के नागरिक के रूप में अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
बयान
खुद नियंत्रण रखना चाहते हैं अनिल
वैरायटी से अनिल ने कहा था, "मुझे लगता है कि जिस तरह से AI तकनीक हर दिन विकसित हो रही है ये निर्णय बहुत प्रगतिशील है, न केवल मेरे लिए बल्कि अन्य अभिनेताओं के लिए भी। ऐसा करके मैं कुछ नियंत्रण रखना चाहता हूं।"
वह कहते हैं कि आज मैं खुद की सुरक्षा के लिए मौजूद हूं, लेकिन मेरे नहीं होने पर परिवार को मेरे व्यक्तित्व की रक्षा करने और भविष्य में इससे लाभ उठाने का अधिकार होना चाहिए।
जानकारी
पिछले साल ही अमिताभ ने दायर की थी याचिका
पिछले साल जनवरी में अमिताभ ने अपने व्यक्तित्व अधिकारों को लेकर याचिका दायर की थी। उन्होंने अपनी तस्वीर, नाम, आवाज आदि चीजों का उनकी इजाजत के बिना इस्तेमाल करने पर रोक की मांग की थी। अदालत ने अपने हक में आदेश जारी किया था।
रिलीज
इस दिन रिलीज होगी 'फाइटर'
अनिल हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में नजर आए हैं। इसमें रणबीर कपूर के पिता के किरदार में अभिनेता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, वहीं फिल्म ने भी शानदार कमाई की।
अब अभिनेता की फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ देखने को मिलेगी, जिसको लेकर प्रशंसक भी काफी उत्सुक हैं।
पोल