
विक्रांत मैसी की 'ब्लैकआउट' में अनिल कपूर ने दी आवाज, निर्माताओं ने जताया आभार
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'ब्लैकआउट' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान देवांग शशिन भावसार ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
सुनील ग्रोवर भी 'ब्लैकआउट' का अहम हिस्सा हैं। इस फिल्म में मौनी रॉय बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए नजर आएंगी।
ताजा खबर यह है कि दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने 'ब्लैकआउट' में अपनी आवाज दी है। निर्माताओं ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।
ब्लैकआउट
जियो सिनेमा पर रिलीज होगी फिल्म
जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ वीडियो साझा किया है, जिनमें अनिल की आवाज सुनने को मिल रही है।
उन्होंने लिखा, 'आ रहे हैं कल, ये अजीबो- गरीब लोग आपके स्क्रीन पर। धन्यवाद अनिल कपूर सर, आपने हमारी फिल्म को यादगार बना दिया है।'
'ब्लैकआउट' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 7 जून (कल) को जियो सिनेमा पर होगा।
करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Aa rahe hai kal, yeh ajeebo gareeb log aapke screens pe!
— Jio Studios (@jiostudios) June 6, 2024
Thank you @AnilKapoor Sir, you’ve made our film unforgettable@VikrantMassey @Roymouni @WhoSunilGrover @focusedindian @SaurabhGhadge17 @Jisshusengupta @iRuhaniSharma @prasadoak17 #ChhayaKadam @anantvijayjoshi pic.twitter.com/cvkSqSeWsK