
'मिस्टर इंडिया 2' की घोषणा के लिए अनिल कपूर ने डिलीट किए सारे सोशल मीडिया पोस्ट?
क्या है खबर?
अनिल कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।
जहां एक ओर अभिनेता के इस फैसले से न सिर्फ उनके प्रशंसक, बल्कि बेटी सोनम कपूर भी हैरान हैं तो वहीं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनिल ने 'मिस्टर इंडिया 2' की घोषणा के लिए अपने सारे पोस्ट डिलीट किए हैं।
अब इस पूरे मामले पर बोनी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो 'मिस्टर इंडिया' के निर्माता थे।
बयान
मैंने अभी अनिल से कोई बात नहीं की- बोनी
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सीक्वल की शुरुआत के लिए अनिल सोशल मीडिया से गायब हो गए हैं। 1987 में आई 'मिस्टर इंडिया में अपने किरदार की तरह वह अदृश्य हो गए।"
इसके बाद न्यूज 18 से बोनी ने कहा, "अभी तक मैंने अनिल की प्रोफाइल नहीं देखी है और न ही उनसे बात की है। मैं 'मिस्टर इंडिया 2' पर अभी कुछ नहीं कहना चाहता।"
एनिमल
'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं अनिल
मौजूदा वक्त में अनिल अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल के साथ अभिनय करते दिखाई देंगे।
फिल्म में अनिल, रणबीर के पिता की भूमिका अदा कर रहे हैं।
'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला 'सैम बहादुर' से होगा, जिसमें विक्की कौशल, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।