
'फाइटर': ऋतिक रोशन ने जमकर की अनिल कपूर की तारीफ तो छलक पड़े अभिनेता के आंसू
क्या है खबर?
अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
यह फिल्म 25 जनवरी (कल) को सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार है।
अब एक वीडिया सामने आया है, जिसमें ऋतिक अपने सह-कलाकार अनिल की कला और समर्पण की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।
ऋतिक ने कहा कि अनिल उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। यह सुन अनिल की आंखों से आंसू छलक पड़े।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#HrithikRoshan on the Dedication of @AnilKapoor towards his craft@iHrithik
— Anand Abhirup 📌 🧡 🦩 (@SanskariGuruji) January 23, 2024
Their bond is simply impeccable.
Waiting to see their bond in the film.#FighterOn25thJan #Fighter pic.twitter.com/VVorv2f3nw
बयान
मैंने अनिल सर से बहुत कुछ सीखा है- ऋतिक
मीडिया के साथ बातचीत में ऋतिक ने कहा, "जब मैंने फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल सर की तारीफ की थी तो उनकी आंखों में आंसू थे। मैं अनिल सर की कला और समर्पण का कायल हूं। वो बहुत अच्छे अभिनेता हैं और वह हर काम शिद्दत से करते हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।"
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक के मुंह से अपनी तारीफ सुन अनिल की आंखें नम हो जाती हैं।