Page Loader
'फाइटर': ऋतिक रोशन ने जमकर की अनिल कपूर की तारीफ तो छलक पड़े अभिनेता के आंसू
ऋतिक रोशन ने जमकर की अनिल कपूर की तारीफ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

'फाइटर': ऋतिक रोशन ने जमकर की अनिल कपूर की तारीफ तो छलक पड़े अभिनेता के आंसू

Jan 24, 2024
07:04 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। यह फिल्म 25 जनवरी (कल) को सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार है। अब एक वीडिया सामने आया है, जिसमें ऋतिक अपने सह-कलाकार अनिल की कला और समर्पण की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। ऋतिक ने कहा कि अनिल उनके लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। यह सुन अनिल की आंखों से आंसू छलक पड़े।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

बयान

मैंने अनिल सर से बहुत कुछ सीखा है- ऋतिक

मीडिया के साथ बातचीत में ऋतिक ने कहा, "जब मैंने फिल्म की शूटिंग के दौरान अनिल सर की तारीफ की थी तो उनकी आंखों में आंसू थे। मैं अनिल सर की कला और समर्पण का कायल हूं। वो बहुत अच्छे अभिनेता हैं और वह हर काम शिद्दत से करते हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।" सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक के मुंह से अपनी तारीफ सुन अनिल की आंखें नम हो जाती हैं।