Page Loader
अनिल कपूर ने शुरू की 'सूबेदार' की तैयारी, जबरदस्त एक्शन करते आएंगे नजर 
अनिल कपूर ने शुरू की 'सूबेदार' की तैयारी (तस्वीर: एक्स/@AnilKapoor)

अनिल कपूर ने शुरू की 'सूबेदार' की तैयारी, जबरदस्त एक्शन करते आएंगे नजर 

Jun 17, 2024
04:28 pm

क्या है खबर?

'एनिमल' और 'फाइटर' की सफलता के बाद अनिल कपूर पिछली बार दिव्या खोसला कुमार के साथ फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' में नजर आए थे, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब अनिल फिल्म 'सूबेदार' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सुरेश त्रिवेणी ने संभाली है। ताजा खबर यह है कि अनिल ने 'सूबेदार' की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेत ने फिल्म की तैयार में जुट गए हैं।

सूबेदार

ये तो बस तैयारी है- अनिल

'सूबेदार' में अनिल जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। अभिनेता ने फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह एक शख्स से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अनिल ने लिखा, 'अभी तो हाथ उठा ही कहा है, ये तो बस तैयारी है।' 'सूबेदार' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। अनिल जल्द 'बिग बॉस OTT 3' की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर