
अनिल कपूर ने किया 'द नाइट मैनेजर 2' का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठाया पर्दा
क्या है खबर?
आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' ने OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर 17 फरवरी, 2023 को दस्तक दी थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार भी मिला।
इसमें शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वत चटर्जी और रवि बहल जैसे कलाकार भी हैं।
अब अनिल ने बुधवार को 'द नाइट मैनेजर 2' का ऐलान किया है।
इसके साथ उन्होंने नया पोस्टर जारी किया और 'द नाइट मैनेजर 2' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।
वेब सीरीज
30 जून को रिलीज होगी 'द नाइट मैनेजर 2'
'द नाइट मैनेजर 2' का प्रीमियर 30 जून को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
अनिल ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'द नाइट मैनेजर 2' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'राजा अपनी लंका लौट आया है और वह हारने को तैयार नहीं है। गाथा जारी है। 'द नाइट मैनेजर 2' केवल 30 जून से हॉटस्टार पर।'
'द नाइट मैनेजर 2' इसी नाम से बनी एक ब्रिटिश वेब सीरीज की हिंदी रीमेक है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
The king has returned to his Lanka, and he ain’t ready to lose 
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) May 31, 2023
The saga continues! #HotstarSpecials #TheNightManager Part 2 streaming 30th June only on @disneyplusHS
#AdityaRoyKapur @TillotamaShome #SobhitaDhulipala @banijayasia @deepak30000 @imrc_rajesh @banijaygroup… pic.twitter.com/zmlilc0u9v