अनिल कपूर और नाना पाटेकर की 'हाउसफुल 5' में एंट्री, अक्षय कुमार संग मचाएंगे धमाल
क्या है खबर?
जब से साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' का ऐलान किया है, यह अक्सर ही चर्चा में बनी रहती है। कभी इसकी रिलीज तारीख में बदलाव किया जाता है तो कभी नए सितारे इसमें शामिल होते हैं।
अब फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे जानकर प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
दरअसल, अक्षय कुमार की इस फिल्म में अब अनिल कपूर और नाना पाटेकर की एंट्री भी हो गई है।
विस्तार
'वेलकम' की तिकड़ी फिर आएगी साथ
पीपिंगमून के अनुसार, अनिल और पाटेकर को इस लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइजी का हिस्सा बना लिया गया है।
फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म 'वेलकम' में मजनू भाई (अनिल) और उदय शेट्टी (पाटेकर) का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने के बाद अब दोनों सितारे 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त में शामिल हो रहे हैं।
इस फिल्म के साथ अनिल और पाटेकर, अक्षय कुमार के साथ भी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 'वेलकम' में इस तिकड़ी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
फिल्म
पहले 'हाउसफुल 4' का हिस्सा होने वाले थे पाटेकर
पाटेकर 'हाउसफुल 5' का हिस्सा बनने से पहले 2019 में आई फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आने वाले थे, लेकिन तनुश्री दत्ता द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद उन्हें इससे हटा दिया गया।
दरअसल, #MeToo आंदोलन के दौरान अभिनेत्री ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने सुविधा का हवाला देते हुए पाटेकर को बाहर कर दिया।
इसके बाद राणा दग्गुबाती को उनकी जगह फिल्म में लिया गया था।
कास्ट
ये सितारे भी हैं 'हाउसफुल 5' का हिस्सा
'हाउसफुल 5' में रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं तो अभिषेक बच्चन, कृति सैनन और जैकलीन फर्नांजडिस भी इसका हिस्सा हैं।
चंकी पांडे भी 'आखिरी पास्ता' के किरदार के साथ लौटने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं बाकी प्रमुख भूमिकाओं के लिए कलाकारों का चयन अभी जारी है।
इसके अलावा बॉबी देओल और पिछले भागों के कई अन्य सितारों की भी वापसी की उम्मीद की जा रही है, लेकिन अभी उनकी मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है।
रिलीज
अगले साल सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं, जिन्हें फिल्म 'दोस्ताना' के लिए जाना जाता है।
पहले यह फिल्म इसी साल दिवाली पर आने वाली थी, लेकिन अब यह 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसकी पिछले चारों किस्तों ने 490 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर इसे भारत की सबसे बड़ी और सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी बनाया है।
अब निर्माताओं का कहना है कि ये दर्शकों का पिछली सभी किस्तों से पांच गुना अधिक मनोरंजक करेगी।
जानकारी
इन कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल भी कतार में
अक्षय की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' 20 दिसंबर को आएगी तो उनकी 'हेरा फेरी 3' भी साल के अंत तक आ सकती है। इसके अलावा राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' अगस्त में दस्तक देगी, वहीं 'नो एंट्री 2' भी कतार में है।