फिल्म 'चोर पुलिस' में दिखेंगे जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर, 21 साल बाद आए साथ
क्या है खबर?
जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर अब तक दर्जन भर फिल्मों में साथ दिख चुके हैं और अब यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है।
दोनों 21 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे और उनके अभिनय से सजी नई फिल्म का नाम होगा 'चोर पुलिस'। फिल्म में दोनों कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे। जैकी और अनिल फिर साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
किरदार
फिल्म में अनिल चोर तो जैकी बने हैं पुलिस
पिंकविला के मुताबिक, 'चोर पुलिस' कॉमेडी से भरपूर होगी। अनिल फिल्म में चोरों के परिवार से एक चोर का किरदार निभा रहे हैं तो दूसरी तरफ जैकी एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। इसमें उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होगी।
जैकी और अनिल काफी समय से ऐसी फिल्म के इंतजार में थे, जो उनकी वापसी के लिए दमदार हो। अब आखिरकार उन्हें वो कहानी मिल गई है, जिसकी उन्हें तलाश थी।
अनीस बाज्मी और पट्टू पारेखी ने इसकी कहानी लिखी है।
फिल्म
सुभाष घई और अनीस बाज्मी हैं फिल्म के निर्माता
सुभाष घई और अनीस मिलकर यह फिल्म बनाने वाले हैं। इसके निर्देशन के लिए रवि जाधव से बातचीत चल रही है। फिल्म की कहानी पुलिस और चोर के परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। अगले साल की शुरुआत में इसकी घोषणा होगी।
कहानी फाइनल हो गई है। फिल्म के लिए एक युवा जोड़ी की तलाश चल रही है, जिसमें एक चर्चित हीरो और हीरोइन को साइन करने की तैयारी है।
फिल्म में पुलिस, चोर, परिवार और एक प्रेम कहानी नजर आएगी।
फिल्में
13 फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं जैकी और अनिल
जैकी-अनिल ने 'राम लखन' से लेकर 'करमा', 'कभी ना कभी', 'त्रिमूर्ति', 'अंदर बाहर', 'काला बाजार' और 'शूटआउट एट वडाला' जैसी 13 फिल्मों में साथ काम किया है।
अनिल ने कहा था कि उन्हें जैकी के साथ पर्दे पर वापसी के लिए एक ऐसी फिल्म चाहिए, जिसकी कहानी आकर्षक हो। वे वापसी तभी करेंगे, जब कोई सॉलिड कहानी उनके पास आएगी।
जैकी और अनिल आखिरी बार फिल्म 'लज्जा' में साथ नजर आए थे, जो 2001 में रिलीज हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रवि जाधव डायरेक्टर, एक्टर, स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर हैं। उनकी मराठी फिल्म 'नटरंग' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इसी फिल्म से उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत की थी। उनकी सुपरहिट मराठी फिल्म 'बालगंधर्व' भी तीन राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।
बॉन्डिंग
एक-दूसरे को अपना पूरक समझते हैं अनिल और जैकी
अनिल ने जैकी के साथ अपनी लंबी दोस्ती को लेकर कहा था, "मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। हम अपनी कमियों और मजबूत पक्ष को जानते हैं। हम दोनों के साथ काम करने से निर्माता और दर्शकों को वो मिलेगा, जो वे हम दोनों से चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि जो मैं नहीं कर सकता हूं, वो जैकी कर सकता है और जो जैकी नहीं कर सकता है, वो मैं कर सकता हूं।"