
एक बार फिर दिखेगी राम-लखन की जोड़ी, अनिल कपूर ने दी जानकारी
क्या है खबर?
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी जोड़ी है, जिसने बड़े-छोटे भाई के किरदार में सबसे ज्यादा तारीफ बटोरी है।
ना सिर्फ रील लाइफ, बल्कि रियल लाइफ में भी उनके बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है।
लंबे समय से बॉलीवुड के राम-लखन को पर्दे पर साथ देखने का इंतजार कर रहे दर्शकों की ख्वाहिश अब पूरी होने वाली है।
दरअसल, दोनों फिर साथ काम करने की तैयारी में हैं। खुद अनिल ने ही यह जानकारी दी है।
पोस्ट
अनिल को थप्पड़ मारने की धमकी देते हैं जग्गू दा
अनिल अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ट्विटर पर जग्गू दा के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ एक मजेदार कैप्शन दिया।
अनिल ने लिखा, 'बिंदास भीड़ू मुझसे कहता है: मैं फिर से 16-17 थप्पड़ मारूंगा जैसे कि मैंने फिल्म 'परिंदा' में मारे थे, अगर नहीं बताया कि हमारी फिल्म कब शुरू होगी!!!'
अनिल के यह पोस्ट करने की देर थी कि उनके प्रशंसक उन्हें साथ देखने के लिए उतावले होने लगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनिल का पहला पोस्ट
@bindasbhidu to me : मैं फिर से 16 - 17 थप्पड़ मारूंगा जैसा कि मैंने परिंदा में मारे थे अगर नहीं बताया कि हमारी फिल्म कब शुरू होगी!!! pic.twitter.com/T9pqtqk0yv
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 5, 2021
जवाब
कहानी पर चल रहा है काम- अनिल
अनिल ने एक और पोस्ट किया और लिखा, 'मैं बिंदास भीड़ूू से कहता हूं...बहुत जल्द....स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।'
बताते चलें कि फिल्म 'परिंदा' की शूटिंग के दौरान जैकी ने अनिल को 17 थप्पड़ मारे थे।
फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा थप्पड़ वाले सीन से संतुष्ट थे, मगर अनिल लगातार रीटेक करवाते रहे।
वह सब कुछ परफेक्ट चाहते थे। इस वजह से जैकी ने अनिल को पूरे 17 थप्पड़ मारे। खुद जैकी ने यह खुलासा किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अनिल का दूसरा पोस्ट
Me to @bindasbhidu : बहुत जल्द ... script पर काम चल रहा है!!! pic.twitter.com/nq68Xx38TT
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) March 5, 2021
कयास
क्या सुभाष घई की फिल्म से होगी जैकी-अनिल की वापसी?
अनिल ने जैकी के साथ वापसी की जानकारी तो दी है, पर यह नहीं बताया कि दोनों किस फिल्म से पर्दे पर लौट रहे हैं।
बीते महीने निर्देशक सुभाष घई ने अनिल और जैकी के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।
उन्होंने कहा था कि वह 'रामचंद किशनचंद' नाम की फिल्म बनाने वाले हैं। घई ने इस सिलसिले में अनिल और जैकी से बात भी कर ली है। हालांकि, इस फिल्म का 'राम लखन' से कोई वास्ता नहीं है।
बॉन्डिंग
अनिल के साथ बेहद खास है जग्गू दा का रिश्ता
जग्गू दा ने हाल ही कहा था, "अनिल के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा बेहतरीन रहा है। अनिल उम्र में भले ही मुझसे बड़े हैं, पर पर्दे पर हमेशा उन्होंने मेरे छोटे भाई का किरदार निभाया है।"
जग्गू दा ने आगे कहा, "राम लखन' में मैं उनका बड़ा भाई बना था पर असल जिंदगी में हम जब भी मिलते हैं तो अनिल मुझे एक बड़े भाई की तरह गाइड करते हैं। उनके साथ मेरा रिश्ता बेहद खास है।"
जानकारी
अनिल और जैकी ने साथ में कींं 12 फिल्में
अनिल और जैकी ने साथ में 12 फिल्में की हैं। इसमें 'राम लखन', 'परिंदा', 'रूप की रानी चोरों का राजा', '1942: ए लव स्टोरी', 'त्रिमूर्ति', और 'शूटआउट एट वडाला' जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं अनिल और जैकी की आने वाली फिल्में
अनिल जल्द ही कॉमेडी फिल्म 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा की चर्चित फिल्म 'एनिमल' का भी हिस्सा हैं।
अनिल निर्माता करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगे।
दूसरी तरफ जैकी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। 'सूर्यवंशी', 'मुंबई सागा', 'फिरकी' और 'अतिथि भूतो भव' भी जैकी की आगामी फिल्मों में शामिल हैं।