सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने CBI जांच से किया इंकार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। अब भी हर किसी को ऐसा लगता है कि सुशांत आत्महत्या मामले में कई चीजें सामने नहीं आ पा रही हैं। ऐसे में सुशांत का परिवार, दोस्त और फैंस लगातार इस मामले पर CBI जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को लगता है कि इस केस में CBI जांच करने जैसा कुछ नहीं है।
मुंबई पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच- देशमुख
मिड डे से बातचीत में अनिल देशमुख ने कहा, "इसमें CBI जांच की जरूरत नहीं है, मुंबई पुलिस जांच कर रही है। ऐसे मामले मुंबई पुलिस ही आराम से हैंडल कर सकती है।" देशमुख ने आगे कहा, "मैंने सुशांत से जुड़े ट्वीट्स और कैंपेन देखे। मुझे नहीं लगता इसके लिए CBI की जरूरत है। मुंबई पुलिस इससे जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है और हमें इसमें कोई कमी नहीं दिखी है। जल्द ही जांच की रिपोर्ट शेयर की जाएगी।"
रिया चक्रवर्ती ने की थी CBI जांच की मांग
गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने मामले में CBI जांच की मांग की थी। उन्होंने बीते गुरुवार को एक ट्वीट में लिखा, 'आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत के निधन को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के हित में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि इस मामले की CBI जांच शुरू की जाए।'
ये हस्तियां भी कर चुकी हैं सरकार से अपील
बता दें कि रिया से पहले अभिनेता शेखर सुमन भी कई बार इस मामले पर CBI जांच की मांग कर चुके हैं। उनके अलावा राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ख़त लिखकर इस केस में CBI जांच की मांग की थी।
सुशांत ने लगा ली थी फांसी
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह छह महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। उनका अचानक जाना लोगों के लिए गहरा सदमा है। पोस्टमार्टम में कहा गया कि सुशांत की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। फॉरेंसिक जांच में उनकी बॉडी में किसी भी प्रकार का जहर या रासायनिक पदार्थ नहीं पाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।