अंगिरा धर ने अभिनेता और निर्देशक आनंद तिवारी के साथ लिए सात फेरे, देखिए तस्वीरें
कोरोना काल में भले ही शादी-ब्याह का रंग थोड़ा फीका पड़ गया हो, लेकिन मनोरंजन जगत से कई सितारों ने लॉकडाउन वेडिंग की है। बीते दिनों यामी गौतम की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। फिर टीवी अभिनेता अंकित गेरा ने गुपचुप शादी रचाई। अब बॉलीवुड अभिनेत्री अंगिरा धर ने अभिनेता और निर्देशक आनंद तिवारी के साथ अपना घर बसा लिया है। आइए देखते हैं अपनी शादी के दिन कैसी लग रही थीं अंगिरा।
अंगिरा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर किया शादी का ऐलान
अंगिरा ने अपनी शादी की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। एक में आनंद के साथ उनकी आरती उतारी जा रही है और दूसरी में दोनों एक-दूसरे को देख मुस्कुारा रहे हैं। इसके साथ अंगिरा ने लिखा, '30 अप्रैल को मैंने और आनंद ने अपनी दोस्ती को परिवारवालों व खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी में बदल दिया था। जैसे-जैसे चारों तरफ चीजें पटरी पर आ रही हैं तो हम भी अपनी खुशी आपके साथ बांट रहे हैं।'
यहां देखें अंगिरा का पोस्ट
कई सितारों ने दी नई-नवेली जोड़ी को बधाई
अंगिरा और आनंद को आयुष्मान खुराना, कोंकणा सेन शर्मा, मिताली पाल्कर, अदा शर्मा, नेहा धूपिया, गजराव राव और अनन्या पांडे समेत कई कलाकारों ने शादी की बधाई दी है। शादी समारोह कोविड नियमों के अनुसार ही संपन्न हुआ था। दोनों की तरफ से कुछ खास मेहमान ही शादी में शामिल हुए थे। अंगिरा ने शादी के लिए लाल रंग की बनारसी साड़ी को चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, वहीं, आनंद ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी।
अंगिरा-आनंद की शादी की तस्वीर
कहां हुई थी अंगिरा और आनंद की मुलाकात?
आनंद और अंगिरा की लव स्टोरी पर बात करें तो दोनों फिल्म 2018 'लव पर स्कवायर फिट' के सेट पर मिले थे। इस फिल्म में अंगिरा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इसके निर्देशन की कमान संभाली थी आनंद तिवारी ने। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए थे। इसके बाद से वे साथ में हैं। दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला किया।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं अंगिरा और आनंद
वेब सीरीज 'बैंग बाजा बारात' में अंगिरा के काम को बेहद सराहा गया था। वह 'कमांडो 3' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। अंगिरा जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'मेडे' में नजर आएंगी। दूसरी तरफ आनंद तिवारी ने 'गो गोवा गॉन', 'आयशा', 'काइट्स' और 'छपाक' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने फिल्म 'टिकट टू बॉलीवुड' और वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' का निर्देशन किया है। वह अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।