अनीस बाज्मी ने की पुष्टि, उनकी फिल्म से बाहर हुए शाहिद कपूर
क्या है खबर?
शाहिद कपूर ने पहली बार अनीस बाज्मी के साथ एक कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिलाया था। हालांकि, कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि शाहिद इस फिल्म से बाहर हो गए हैं।
इसके बाद इस बात पर संशय था कि बाज्मी इस फिल्म को लेकर आगे बढ़ेंगे या उन्होंने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अब बाज्मी ने खुद इस फिल्म की तस्वीर साफ कर दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म को फिलहाल के लिए रोक दिया है।
खबर
शाहिद के बार होने की पुष्टि
न्यूज 18 से बातचीत में अनीस ने कहा, "मैं शाहिद के साथ फिल्म नहीं बना रहा हूं।"
उन्होंने शाहिद के फिल्म छोड़ने की वजह के बारे में बात नहीं की।
इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दोनों के बीच रचनात्मक मतभेदों के कारण शाहिद इस फिल्म से अलग हो गए हैं। शाहिद इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाने वाले थे।
बाज्मी की इस फिल्म में शाहिद और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आने वाली थी।
अनबन
रचनात्मक मतभेदों के कारण बाहर हुए शाहिद
शाहिद संग बाज्मी की इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होनी थी। दिसंबर तक इसे पूरा किया जाना था।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि बाज्मी की कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 2011 में आई सलमान खान की 'रेडी 'की तरह ही मजेदार होगी। हालांकि, शाहिद स्क्रिप्ट से असंतुष्ट थे। वह इसमें कुछ बदलाव चाहते थे, जिसके लिए बाज्मी तैयार नहीं थे।
उन्होंने शाहिद की मांग पूरी करने के बजाय फिल्म को रोकना मुनासिब समझा।
भूल भुलैया 3
'भूल भुलैया 3' के बाद दोबारा शुरू करेंगे फिल्म
बाज्मी ने आगे कहा, "मैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद इस फिल्म पर फिर से काम करूंगा। मेरे हिसाब से यह एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है। मैं इसे किसी और हीरो के साथ करूंगा।"
इस फिल्म से पहले बाज्मी कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' पर काम कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होनी है।
अन्य फिल्में
इन फिल्मों पर भी काम कर रहे बाज्मी
'भूल भुलैया 3' के अलावा बाज्मी 2012 की फिल्म 'राउडी राठोड़' के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। खबर है कि इस बार उन्होंने अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी की बजाय, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को चुना है।
हालांकि, इसके कलाकारों के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली करेंगे।
इसके अलावा बाज्मी लोकप्रिय फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल की भी पुष्टि कर चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अनीस बाज्मी बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हैं, जो कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। वह 'वेलकम', 'रेडी', 'सिंह इज किंग' जैसी फिल्में बना चुके हैं। हाल ही में 'वेलकम 3' की घोषणा हुई है, लेकिन इस बार निर्देशक की कुर्सी बाज्मी को नहीं मिली।