अनन्या ने जताई सारा और जाह्नवी के साथ काम करने की इच्छा, बोलीं- लोग पसंद करेंगे
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने बहुत कम वक्त और छोटी उम्र में फिल्मी दुनिया में खास मुकाम हासिल कर लिया है।
जहां उन्हें पिछली बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था, वहीं अनन्या आने वाले समय में आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' में दिखाई देंगी।
इस बीच अनन्या ने एक ऐसी मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है, जिसमें महिलाएं मुख्य भूमिकाओं में हों।
बयान
अनन्या ने कही ये बात
अनन्या की यह भी ख्वाहिश है कि महिला प्रधान फिल्म में उन्हें जाह्नवी कपूर और सारा अली खान के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिले।
अनन्या ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि अगर सारा, जाह्नवी और मुझे एक फिल्म में लिया जाए तो बहुत मजा आएगा क्योंकि हम सभी में बहुत ऊर्जा है। मैं उन्हें कलाकार के रूप में प्यार करती हूं और वो मेरी दोस्त भी हैं। लोग हमें एक साथ देखना पसंद करेंगे।"