
अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, वीडियो आया सामने
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को इन दिनों वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में देखा जा रहा है, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ हो रही है।
यह अनन्या के करियर की पहली वेब सीरीज है, जो 6 सितंबर, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
'कॉल मी बे' की सफलता के बाद अब निर्माताओं ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया है।
कॉल मी बे
निर्माताओं ने साझा किया वीडियो
अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा कर 'कॉल मी बे' के दूसरे सीजन की घोषणा की है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारा दिन इससे बेहतर नहीं हो सकता। "बेला" एक नए सीजन के साथ हम एक बार फिर से लुभाने आ रही है।'
यह सीरीज जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
'कॉल मी बे' के निर्माता करण जौहर हैं और वह दूसरे सीजन का भी निर्माण करने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
our day couldn't get any bae-tter 🤩
— prime video IN (@PrimeVideoIN) September 18, 2024
Bella is coming to swoon us over again with a new season 💅 pic.twitter.com/6QKWxLwhoJ