Page Loader
आदित्य रॉय कपूर संग डेटिंग की खबरों के बीच अनन्या पांडे बोलीं- अभी शादी में वक्त 
अनन्या पांडे बोलीं- अभी शादी में वक्त है (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

आदित्य रॉय कपूर संग डेटिंग की खबरों के बीच अनन्या पांडे बोलीं- अभी शादी में वक्त 

Jun 30, 2023
11:20 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे पिछले कुछ दिनों से अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक दोनों ने डेटिंग की खबरों पर चुप्पी साध रखी है। अब इन सब खबरों के बीच अनन्या ने अपनी शादी की योजनाओं के बारे में बात की।

बयान

अनन्या ने कही ये बात 

इंडिया टुडे को अनन्या ने बताया, "मैं अभी केवल 24 साल की हूं और शादी करने के लिए मेरी उम्र बहुत कम है। मैं अभी अधिक से अधिक फिल्में करके अपने प्रशंसकों का दिल जीतना चाहती हूं। शादी को लेकर अभी मेरी कोई योजना नहीं है, लेकिन ऐसा होता है तो मैं आपको बताऊंगी।" वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या बहुत जल्द आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में अभिनय करती नजर आएंगी।