अंग्रेजी नहीं इन हिंदी शोज़ को देखना पसंद करती हैं बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे ने फिल्म इंडस्ट्री में भले ही एक फिल्म की हो, लेकिन वह फैन्स की चहेती बन चुकी हैं। अपनी अदायकी और सादगी से अनन्या सबका दिल जीत चुकी हैं।
इस समय अनन्या अपनी अगली फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के प्रमोशन में बिजी हैं।
अब हाल ही में अनन्या ने बताया है कि उन्हें कौन सा टीवी शो पसंद है।
इसके साथ ही उन्होंने अपनी पसंदीदा हिंदी फिल्मों के बारे में भी जानकारी दी।
पसंद
'बिग बॉस' और 'स्पलिट्स्विला' देखती हैं अनन्या
एक मैग्जीन के साथ इंटरव्यू में अनन्या ने बताया, जब भी अभिनेत्री शूट नहीं कर रहीं होतीं हैं तो वह 'बिग बॉस' और 'स्पलिट्स्विला' जैसे शोज़ देखना पसंद करती हैं।
अनन्या ने यह भी बताया कि उन्होंने 'फ्रेंड्ज' और 'गॉसिप गर्ल' भी देखा है और वह इन्हें वापस भी देख सकती हैं।
अनन्या ने 'बिग बॉस' और 'स्पलिट्स्विला' के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके लिए ये शोज़ गिल्टी प्लेज़र हैं।
बयान
हिंदी फिल्मों की शौकीन हैं अनन्या
अनन्या को हिंदी फिल्में देखना काफी पसंद है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्में देख कर बड़ी हुईं हैं।
आने वाली फिल्म
6 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'पति पत्नी और वो'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या की आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' है। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी हैं।
इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है।
'पति पत्नी और वो' साल 1978 में आई बीआर चोपड़ा की फिल्म का 'पति पत्नी और वो' का रीमेक है।
फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।
इसमें अनन्या तपस्या के किरदार को निभा रही हैं।
जानकारी
'खाली पीली' में ईशान के साथ दिखेंगी अनन्या
अनन्या, ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'खाली पीली में भी दिखने वाली हैं। इसका लुक पोस्टर रिलीज़ हो चुका है। लुक पोस्टर में अनन्या और ईशान की शानदारी केमिस्ट्री नज़र आई थी। 'खाली पीली', अगले साल रिलीज़ होगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट