
जाह्नवी कपूर के बाद अब इस अभिनेत्री के साथ रोमांस करते दिखेंगे ईशान खट्टर
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडेय ने भले ही बॉलीवुड में अब तक एक ही फिल्म की हो, लेकिन वह अपनी क्यूटनेस और अदाओं से लगातार दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
अनन्या को उनकी डेब्यू फिल्म में काफी पसंद किया गया था। इसमें वह टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आईं थीं।
अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अनन्या अपनी अगली फिल्म में ईशान खट्टर के साथ दिखाई देने वाली हैं।
लव स्टोरी
रोमांस करते दिखेंगे ईशान-अनन्या
रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशान और अनन्या, अली अब्बास के प्रोड्यक्शन हाउस की फिल्म में नजर आएंगे।
यह अली के प्रोड्क्शन हाउस की डेब्यू फिल्म होगी।
कहा जा कहा रहा है कि इस फिल्म में अनन्या और ईशान रोमांस करते दिखाई देने वाले हैं।
फिल्म को अली के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके एक निर्देशक डायरेक्ट करेंगे।
हालांकि, फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इन दोनों को साथ देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं।
प्रोजेक्ट
इस फिल्म के जरिए दर्शकों को देखने को मिलेगी नई जोड़ी- सोर्स
एक इंटरटेनमेंट के सोर्स के मुताबिक, "चूंकि ज्यादातर सिटी-सेंट्रिक फिल्में रोमांटिक शैली पर आधारित होती हैं जोकि युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। ऐसे में अली उन लोगों को कास्ट करना चाहते थे जिनका युवाओं पर अच्छा प्रभाव हो।"
सोर्स ने आगे बताया, "ईशान और अनन्या दोनों ने ही अपनी पहली फिल्मों से दर्शकों को प्रभावित किया है, लेकिन साथ काम नहीं किया है। ऐसे में यह नई जोडी इसके जरिए साथ देखने को मिलेगी।"
जोड़ी
जाह्नवी के साथ रोमांस करते दिख चुके हैं ईशान
ईशान की बात करें तो वह अब तक दो फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। इनमें से एक थी माजिद मजिदी की 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' जबकि दूसरी फिल्म थी 'धड़क'।
हालांकि ईशान को ज्यादा फेम 'धड़क' के रिलीज़ होने के बाद मिला।
फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया था। 'धड़क', मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक थी।
इसी फिल्म से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था।
इसमें ईशान-जाह्नवी की जोड़ी को काफी पसंद किया हया था।
बॉलीवुड
'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी आएंगी नजर
वहीं, अनन्या ने हाल ही में रिलीज़ हुई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
इसमें अनन्या-टाइगर के अलावा तारा सुतारिया भी नजर आईं थीं।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के बाद अनन्या ने 'पति पत्नी और वो' के रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है।
इसमें अनन्या के साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी हैं।
'धड़क' के बाद ईशान ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया।
जानकारी
दर्शकों को कितना भाती है फिल्म
अली की बात करें तो उनकी फिल्म 'भारत' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ अहम भूमिका में थे। अब देखना यह होगा कि उनके प्रोडेक्शन डेब्यू की फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।