
अनन्या ने पहली बार किया अपने प्यार का इजहार, आदित्य को यूं दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर 16 नवंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर दुनियाभर में मौजूद प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं, लेकिन हर शख्स आदित्य के लिए उनकी प्रेमिका और अभिनेत्री अनन्या पांडे की बधाई का इंतजार कर रहा था, जो अब खत्म हो चुका है।
आदित्य के जन्मदिन पर अनन्या ने पहली बार अपने प्यार का इजहार कर दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आदित्य की अनदेखी तस्वीर साझा की।
पोस्ट
अक्सर चर्चा में रहते हैं अनन्या और आदित्य
अनन्या ने आदित्य की एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो AD (आदित्य)।' इसके साथ उन्होंने एक दिल वाला इमोजी भी साझा किया है।
इसके साथ अनन्या ने एंगस और जूलिया स्टोन का 'हार्ट्स बीट्स स्लो' नाम का एक रोमांटिक गाना भी उनके लिए डाला है।
अनन्या-आदित्य अक्सर एक-दूसरे के साथ घूमते-फिरते दिखते हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
The birthday post everyone's been waiting for! 💜#AnanyaPanday wishes #AdityaRoyKapur on his birthday. pic.twitter.com/VSLwYL9wwJ
— Filmfare (@filmfare) November 16, 2023