
'कॉल मी बे' का पहला गाना 'वेख सोहनेया' जारी, जानिए कब और कहां देखें वेब सीरीज
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे को आखिरी बार के साथ फिल्म 'खो गए हम कहां' में देखा गया था। यह फिल्म पिछले साल 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब अनन्या OTT की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह पिछले लंबे समय से अपनी पहली वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
अब निर्माताओं ने इस वेब सीरीज का पहला गाना 'वेख सोहनेया' जारी कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
कॉल मी बे
कब और कहां रिलीज होगी 'कॉल मी बे'?
'कॉल मी बे' का निर्देशन कोलिन डी कुन्हा ने किया है, वहीं करण जौहर इस सीरीज के निर्माता हैं। इशिता मोइत्रा, समीना मोटलेकर और रोहित नायर ने मिलकर सीरीज की कहानी लिखी है।
इसमें अनन्या के अलावा वीर दास, वरुण सूद, विहान समत, मिनी माथुर, गुरफतेह पीरजादा, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मुस्कान जाफरी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
'कॉल मी बे' का प्रीमियर 6 सितंबर, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Here's a 'Bae' approved track you shouldn't miss!🥰✅ #VekhSohneyaa out now!https://t.co/2TBYxGENlj #CallMeBaeOnPrime, Sept 6 @PrimeVideoIN pic.twitter.com/VKHugY9SFQ
— Sony Music India (@sonymusicindia) August 27, 2024