Page Loader
अनन्या पांडे हैं इस सिंड्रोम की शिकार, खुद को पहचानने तक से कर देती हैं इनकार
अनन्या पांडे हैं इस सिंड्रोम से पीड़ित (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

अनन्या पांडे हैं इस सिंड्रोम की शिकार, खुद को पहचानने तक से कर देती हैं इनकार

Oct 02, 2024
05:53 pm

क्या है खबर?

चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, उनकी फिल्म 'CTRL' रिलीज होने की राह पर जो निकल पड़ी है। यह एक साइबर थ्रिलर फिल्म है और अनन्या इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। हाल ही में उन्होंने बातों-बातों में यह खुलासा किया कि वह एक ऐसी समस्या से जूझ रही हैं, जिसके चलते अभिनेत्री अपने आप को भी नहीं पहचान पातीं।

सिंड्रोम

"मैं अपना नाम भूल जाती हूं"

न्यूज 18 से अनन्या ने कहा, "मैं इम्पोस्टर नाम के एक सिंड्रोम से पीड़ित हूं। ये सिंड्रोम किसी साधारण सी बात से शुरू होती है, जैसे कि जब कोई मेरा नाम लेता है। इंटरव्यू और अन्य चीजों के दौरान, मुझे लगता है कि मेरा नाम वास्तव में मेरा नहीं है और यह मुझे तीसरे व्यक्ति जैसा महसूस कराता है। जब ऐसा होता है तो मुझे अचानक किसी और की तरह बनने का मन करता है।"

समस्या

अनन्या को नहीं याद रहता अपना चेहरा

अनन्या बोलीं, "जब मैं खुद को किसी बिलबोर्ड या पोस्टर में देखती हूं तो मुझे लगता है कि ये मैं नहीं हूं। अपनी फिल्मों को देखकर भी मुझे ऐसा ही महसूस होता है। मैं इन्हें एक आम दर्शक की तरह ही देखती हूं। मैं भूल जाती हूं कि सामने या पर्दे पर मैं ही नजर आ रही हूं। मैं अपना चेहरा भूल जाती हूं।" अनन्या कहती हैं, "मैं अपनी सबसे बड़ी आलोचक हूं। मुझे कभी मैं बेहतरीन नहीं लगती।"

जानकारी

इम्पोस्टर सिंड्रोम के बारे में क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

विशेषज्ञों की मानें ताे हमेशा ये सोच रखना कि अगला व्यक्ति आपसे ज्यादा काबिल है और ये सोचकर परेशान रहना तनाव लेना एक तरह की मनोवैज्ञानिक समस्या है, जिसे इम्पोस्टर सिंड्रोम कहा जाता है। इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति खुद को हमेशा कमजोर समझता है।

आगामी फिल्म

 'CTRL' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी अनन्या

अनन्या जल्द ही फिल्म 'CTRL' में नजर आएंगी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक AI ऐप इंसान के जीवन को कंट्रोल कर सकती है। इसमें विहान समत और देविका वत्स भी हैं। कंप्यूटर में 'कंट्रोल' की कमांड देने वाले 'CTRL' बटन से इस फिल्म का नाम बना है। इसमें अनन्या के किरदार का नाम 'नेला' है, जो आज के जमाने की लड़की है। विक्रमादित्य मोटवाने के निर्देशन में बनी यह फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

शुरुआत

अनन्या ने इस फिल्म से रखा था बॉलीवुड में कदम

अनन्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2019 में आई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी। वह 'पति पत्नी और वो', 'खो गए हम कहां', 'ड्रीम गर्ल 2' और 'गहराइयां' जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं। अनन्या फिल्मों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर से लेकर IIFA तक कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। पिछली बार वह वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में दिखी थीं।