अनन्या पांडे की इन फिल्मों पर लगा है दांव, वेब सीरीज भी कतार में
अनन्या पांडे ने भले ही अब तक किसी ऐसी फिल्म में काम नहीं किया, जिसमें उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बनाया, लेकिन उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या जहां अक्षय कुमार संग एक बायोपिक में नजर आएंगी, वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' भी उनके खाते से जुड़ी है। इसके अलावा अनन्या ने OTT पर भी कदम रख लिया है। आइए एक नजर डालते हैं उनकी आगामी फिल्मों पर।
'कंट्रोल'
अनन्या निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की एक साइबर थ्रिलर फिल्म में काम कर रही हैं। उन्होंने कुछ ही समय पहले इसकी शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का नाम कंट्रोल बताया जा रहा है। अनन्या उनके साथ काम कर खुशी जाहिर कर चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह शुरू से विक्रमादित्य के साथ काम करना चाहती थीं और अब उनका साथ पाकर वह भाग्यशाली महसूस कर रही हैं। निखिल द्विवेदी इस फिल्म के निर्माता हैं।
'ड्रीम गर्ल 2'
'ड्रीम गर्ल' में नुसरत भरूचा को देखा गया था और इसके दूसरे भाग 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या ने उनकी जगह ले ली है। हालांकि, फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना ही हैं। इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है क्योंकि पहले भाग ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अनन्या और आयुष्मान के अलावा अनु कपूर, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज जैसे कलाकार भी हैं।
'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर'
अनन्या को अपने करियर की शुरुआत में अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका भी मिल गया है। वह ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़े दिग्गज वकील सी. शंकरन नायर पर बन रही बायोपिक में अहम भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म के लिए अनन्या निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद थीं। अनन्या को भी जब यह मौका मिला तो उन्होंने इसे हाथ से नहीं जाने दिया। वह इसमें अक्षय की जूनियर का किरदार निभाने वाली हैं। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
'खो गए हम कहां'
फिल्म 'खो गए हम कहां' में अनन्या के साथ आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। सिद्धांत और अनन्या इससे पहले फिल्म गहराइयां में साथ दिख चुके हें। फिल्म का निर्माण जोया अख्तर ने किया है। इसकी कहानी 3 दोस्तों को इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में आज की पीढ़ी की समस्या देखने को मिलेगी। फिल्म में युवाओं को सोशल मीडिया के जाल में जकड़े हुए दिखाया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अर्जुन वैरान सिंह ने संभाली है।
'कॉल मी बे'
'कॉल मी बे' वेब सीरीज है। इसके जरिए अनन्या OTT पर कदम रख रही हैं। इस सीरीज में उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे। अनन्या इस सीरीज में एक अरबपति फैशन आइकन का किरदार अदा करने वाली हैं, जिसे एक बड़े घोटाले के बाद उसके परिवार ने खुद से बहुत दूर कर दिया है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। इतना जरूर है कि यह अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।