LOADING...
अनन्या पांडे की 'खो गए हम कहां' का पहला गाना 'होने दो जो होता है' जारी 
'खो गए हम कहां' का पहला गाना जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

अनन्या पांडे की 'खो गए हम कहां' का पहला गाना 'होने दो जो होता है' जारी 

Nov 30, 2023
05:06 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'खो गए हम कहां' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ नजर आएंगी। 'खो गए हम कहां' सिनेमाघर में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर 26 दिसंबर को होगा। अब फिल्म का पहला गाना 'होने दो जो होता है' रिलीज हो चुका है, जिसमें अनन्या और सिद्धांत एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।

होने दो जो होता है

जावेद अख्तर ने लिखे हैं गाने के बोल

'होने दो जो होता है' को सवेरा और लोथिका ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। 'खो गए हम कहां' के जरिए अर्जुन वरन सिंह निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जबकि फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इसकी कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है। कल्कि कोचलिन भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'खो गए हम कहां' का पहला गाना जारी