Page Loader
अनन्या पांडे ने अपनी पिछली फिल्म 'लाइगर' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया 
अनन्या पांडे ने अपनी पिछली फिल्म 'लाइगर' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

अनन्या पांडे ने अपनी पिछली फिल्म 'लाइगर' की असफलता पर दी प्रतिक्रिया 

Aug 29, 2023
01:37 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी आयुष्मान खुराना संग बनी है। 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसके चलते फिल्म ने टिकट खिड़की पर 45.41 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब अनन्या ने अपनी पिछली फिल्म 'लाइगर' की असफलता पर प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म में वह साउथ अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं।

बयान 

अनन्या ने कही ये बात 

अनन्या ने अपनी फिल्म 'लाइगर' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने पर खुलकर बात की। पिंकविला के साथ बातचीत में अनन्या ने कहा, "मुझे लगता है कि व्यक्ति को हर चीज को अपने हिसाब से लेना चाहिए। हर अनुभव से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। यह वास्तव में आपको समझाता है कि क्या गलत हुआ और कोई कैसे बेहतर हो सकता है। मैं बातों-बातों में नाराज होते रहने में विश्वास नहीं रखती, बल्कि मैं आगे बढ़ती हूं।"

लाइगर 

स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है 'लाइगर'

'लाइगर' एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जो 2022 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया था और करण जौहर ने अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत इसका निर्माण किया था। करण जौहर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसमें माइक टायसन, राम्या कृष्णा और रोनित रॉय जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। 'लाइगर' डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।