Page Loader
फिल्म 'खो गए हम कहां' से सामने आई अनन्या पांडे की नई झलक, कब आएगा ट्रेलर?
कब रिलीज होगा अनन्या पांडे की 'खो गए हम कहां' का ट्रेलर? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

फिल्म 'खो गए हम कहां' से सामने आई अनन्या पांडे की नई झलक, कब आएगा ट्रेलर?

Dec 07, 2023
12:12 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे की फिल्म 'खो गए हम कहा' पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव भी हैं। इन तीनों कलाकारों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। 'खो गए हम कहां' का प्रीमियर 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा। अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें अनन्या का शानदार अवतार देखने को मिल रहा है। इसी के साथ अनन्या ने बताया कि उनकी इस फिल्म ' का ट्रेलर कब आएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर

खो गए हम कहां 

बताया कब आएगा ट्रेलर

अनन्या ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'खो गए हम कहां' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'शीशा या दीवार पर लगा शीशा, इनमें से सबसे अधिक पसंद कौन है? अहाना।' इसके साथ अनन्या ने खुलासा किया कि 'खो गए हम कहां' का ट्रेलर 3 दिन बाद यानी 10 दिसंबर को आएगा। 'खो गए हम कहां' के जरिए अर्जुन वरन सिंह ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। कल्कि कोचलिन भी फिल्म का हिस्सा हैं।