अनन्या पांडे ने खरीदी नई चमचमाती रेंज रोवर, जानिए इसकी कीमत और उनकी गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने हाल ही में खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है। दरअसल, उन्होंने सफेद रंग की नई चमचमाती रेंज रोवर खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी की कीमत 3.38 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अनन्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है।
आइए हम आपको अनन्या के गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं।
कार कलेक्शन
अनन्या के पास हैं ये गाड़ियां
अनन्या के पास BMW 7-सीरीज (1.4 करोड़ रुपये), रेंज रोवर स्पोर्ट (1.3 करोड़ रुपये), मर्सिडीज E-क्लास (65 लाख रुपये) और स्कोडा कोडिएक (34 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो अनन्या को इन दिनों विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' में देखा जा रहा है।
अनन्या जल्द विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बन रही साइबर-थ्रिलर फिल्म 'कंट्रोल' में नजर आएंगी।
इसके अलावा अनन्या वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर भी चर्चा में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AnanyaPanday Gifts Herself Swanky New Range Rover pic.twitter.com/uoEvef3F2z
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 23, 2024